top of page
Search

उपयोगी बातें 3

  • Writer: R. P. Yadav
    R. P. Yadav
  • Sep 22, 2017
  • 1 min read

तू मूझे नवाज़ता है, ये तेरा करम है मेरे खुदा,

वरना तेरी मेहरबानी के लायक मेरी इबादत कहाँ,


रोज़ गलती करती हू, तू छुपाता है अपनी बरकत से,

मै मजबूर अपनी आदत से, तू मशहूर अपनी रेहमत से,


तू वैसा ही है जैसा मैं चाहता हूँ...... बस.. मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहता है

 
 
 

Recent Posts

See All
नास्‍ति‍क कि‍से कहते हैं?

नास्ति = न + अस्ति = नहीं है, अर्थात ईश्वर नहीं है। नास्तिक लोग ईश्वर (भगवान) के अस्तित्व का स्पष्ट प्रमाण न होने कारण झूठ करार देते हैं।...

 
 
 

Commentaires


bottom of page