
अभी तो जगाया तुझे फिर सो गया
अभी तो जगाया तुझे हो ओ ओ ओ ओ
अभी तो जगाया तुझे फिर सो गया,
अभी तो जगाया तुझे फिर सो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,
हम परदेसियों की यही है निशानी,
आये और चले गए खतम कहानी,
कोई गया हँसते हँसते कोई रो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,
अभी तो जगाया तुझे फिर सो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,
बार बार पहले भी तू आया है यहाँ पर,
देख आँखे खोल तेरा ध्यान है कहाँ पर,
अनमोल जीवन तेरा व्यर्थ हो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,
अभी तो जगाया तुझे फिर सो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,
सारे रिस्ते नाते तेरे यहीं रह जायेंगे,
हीरे और मोती तेरे काम नहीं आयेंगे,
पाप बोझ वाला तू काहें ढो रहा,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,
अभी तो जगाया तुझे फिर सो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,
इस दुनिया मे तेरा कोई नहीं है,
यहाँ परदेसी कोई ठहरा नहीं ,
वापस न आया कोई एक बार जो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,
अभी तो जगाया तुझे फिर सो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,