top of page

श्रीमद्भागवत की आरती

श्री भागवत भगवान की है आरती, पापियों को पाप से है तारती

 

ये अमर ग्रंथ, ये मुक्ति पंथ,

ये पंचम वेद निराला, नव ज्योति जलाने वाला

हरि नाम यही, हरि धाम यही,

जग के मंगल की आरती, पापियों को पाप से है तारती

श्री भागवत भगवान की है आरती, पापियों को पाप से है तारती

 

ये शांति गीत, पावन पुनीत,

पापों को मिटाने वाला, हरि दर्श कराने वाला,

ये सुख करणी, ये दुःख हरणी,

श्री मधुसूदन की आरती, पापियों को पाप से है तारती

श्री भागवत भगवान की है आरती, पापियों को पाप से है तारती

 

ये मधुर बोल, जग फंद खोल,

सत्मार्ग बताने वाला, बिगड़ी को बनाने वाला,

श्री राम यही, घनश्याम यही,

प्रभु के महिमा की आरती, पापियों को पाप से है तारती,

श्री भागवत भगवान की है आरती, पापियों को पाप से है तारती

 

पापियों को पाप से है तारती

 

पापियों को पाप से है तारती

bottom of page