
चाहे तू हमको गरीब रखना
चाहे तू हमको गरीब रखना,
मेरे कान्हा तू अपने करीब रखना,
मेरे कान्हा तू अपने करीब रखना,
जिस पर हो मर्जी तू करना करम,
तेरे रहेंगे भले देना गम,
तेरे रहेंगे भले देना गम,
चाहे तु हालात अजीब रखना,
मेरे कान्हा तू अपने करीब रखना,
मेरे कान्हा तू अपने करीब रखना,
कान्हा की मन में लगी है लगन,
भक्ति में डूबा ये मन है मगन,
भक्ति में डूबा ये मन है मगन,
मन मे जलाये ये दीप रखना,
मेरे कान्हा तू अपने करीब रखना,
मेरे कान्हा तू अपने करीब रखना,
सुख में भी दुख में भी सुमिरन करें,
तुमको सदा श्याम वंदन करें,
तुमको सदा श्याम वंदन करें,
ऐसा हमारा नसीब रखना,
मेरे कान्हा तू अपने करीब रखना,
मेरे कान्हा तू अपने करीब रखना,
लौ जो लगी है वो टूटे नहीं,
प्रेम की डोरी प्यारे छूटे नहीं,
प्रेम की डोरी प्यारे छूटे नहीं,
रिश्तों की ऐसी तू नीव रखना,
मेरे कान्हा तू अपने करीब रखना,
मेरे कान्हा तू अपने करीब रखना,