top of page

मित्रों आज मैं आपको अपनी अमरनाथ यात्रा के बारे कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी चीजों के बारे में बताऊंगा जो की आपकी यात्रा में उपयोगी साबित होगी |

मित्रों मैंने अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले इंटरनेट, youtube और अमरनाथ शाइन बोर्ड की वेबसाइट http://www.shriamarnathjishrine.com से बहुत सारी जानकारी इकट्ठा कर ली थी और मित्रों मेरी आपको भी यही सलाह है कि यदि आप भी इस यात्रा के बारे मे सोंच रहे हैं तो पहले आप भी अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर लें, तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा क्योंकि ये यात्रा बहुत ही खतरनाक और ऊंचाई की है जहां आपको 13500 फिट की ऊंचाई तक चढ़ाई करनी पड़ती है जहाँ ऑक्सीजन की भी कमी होती है|

दोस्तों सबसे पहले आपको इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है जो की मार्च महीने में करा लें तो बहुत अच्छा होता है नहीं तो मनचाही यात्रा की डेट नहीं मिल पाती|

दोस्तों मैंने अपनी यात्रा के लिए 13 अप्रैल 2017 को रजिस्ट्रेशन कराने जिला अस्पताल गया था जहां मैं और मेरा एक दोस्त भी साथ मे था | जहां हैम लोगों ने पहले 1 रू की पर्ची बनवायी और उसके बाद ब्लड और यूरिन का सेम्पल टेस्ट के लिये दे दिया इनके बाद रिपोर्ट आने में 2 से 3 घंटे का लगता है इसलिए हम लोग बाकी की जांच कराने चले गए | अब हम लोग पहले आंखों की जांच कराकर फिर ECG की जांच और उसके बाद हड्डी के डाक्टर के पास जांच के लिए गए , इसके बाद हम ब्लड की रिपोर्ट लेने गए रिपोर्ट लेकर हम फिजिसियन डॉक्टर से मिले और उसने सारी रिपोर्ट देखकर हमारे फार्म पर साइन कर दिया | उसके बाद हम लोग बैंक में रजिस्ट्रेशन कराने चले गए वहां जाने के बाद पता चला 19 जुलाई से पहले की कोई भी डेट उपलब्ध नहीं है उसके बाद हमने बालटाल के रास्ते 19 जुलाई की डेट ले लिया जहां पर हमें ₹50 की फीस जमा करनी पड़ी इसके बाद हम लोगों ने 16 जुलाई का रेलवे का रिजर्वेशन करवा लिया वह भी नई दिल्ली से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से जम्मू तक और हमें कंफर्म सीट भी मिल गई इसके बाद 16 जुलाई को शाम को हम अपना सारा सामान पैक कर के यात्रा के लिए निकल पड़े 17 जुलाई को सुबह 9:00 बजे तक हम जम्मू पहुंच गए वहां पहुंचकर हम स्टेशन से भगवती धाम के लिए निकल पड़े जहां से हमें आगे की बस पकड़नी थी I भगवती धाम जाने के लिए जम्मू स्टेशन से बस स्टैंड जाना पड़ता है और वहां से दूसरी मिनी बस पकड़नी पड़ती है स्टेशन से भगवती नगर यात्री निवास की दूरी 2 से 3 किलोमीटर है कुछ लोग पैदल भी चले जाते हैं हम लोग वहां नहा धोकर फ्रेश हो गए और भंडारे में खाना खा लिया उसके बाद बस की टिकट मिल रही थी हमने बालटाल की अगले दिन की टिकट ले ली जिसका 510 रुपए किराया लग गया बस की टिकट लेकर हम लोग जम्मू के रघुनाथ मंदिर घूमने चले गए शाम तक आराम से घूम कर वापस आए और अपना सामान लॉकर रूम में जमा कर रखा था इसी रात 1:30 बजे हमारी बस पार्किंग में लग गई थी I 2:30 बजे तक सब को बसों में बैठने की जानकारी दी गई थी I 3:30 बजे तक सारी बसें बेस कैंप से रवाना हो गई और पूरा दिन चलने के बाद शाम को 6:00 बजे तक बालटाल के बेस कैंप में पहुंच गए रात में बहुत ज्यादा थके होने के कारण हम ज्यादा कहीं घूमने नहीं गए और पास के भंडारे में जाकर खाना खा लिया और 100 रुपए देकर प्रति व्यक्ति के हिसाब से टेंट बुक कर लिया सुबह उठने के बाद 50 रुपए प्रति बाल्टी के हिसाब से नहाने का पानी मिल रहा था हम लोग एक एक बाल्टी पानी से 8:00 बजे तक चढ़ाई के लिए निकल पड़े चढ़ाई बहुत ही कठिन थी थोड़ी दूर चलने पर लगता था जान निकल जाएगी लेकिन यह मेरी दूसरी यात्रा थी इसलिए मुझे पता था कि लगातार ज्यादा दूर तक नहीं चलना है थोड़ी थोड़ी दूर चल कर आराम करने की जरूरत होती है धीरे धीरे चलते चलते शाम के 5:00 बजे तक हम अमरनाथ बाबा के धाम पहुंच गए 6:00 बजे आरती का समय होता है हम लोग आरती में शामिल हुए और 7:00 बजे फिर वहां से वापसी कर दिए हमारे पास टोर्च थी इसलिए हम रात महान नहीं रुके वापसी के समय रास्ते में ढलान होने के कारण हमें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई और रात्रि के 10:00 बजे तक हम लौटकर बेस कैंप वापस पहुंचकर इस रात हमने एक भंडारे में खाना खाया और वहीं पर रात्रि में विश्राम के लिए रुक गए अगले दिन सुबह 4:00 बजे हमें बस पकड़ना था इसलिए लोग 3:30 बजे उठकर हाथ और मुंह धो कर नाश्ता करने लगे 4:30 बजे बस स्टैंड पहुंच कर वापसी की टिकट ले ली जो कि ₹550 में मिली उसके बाद हमने बस पकड़ी और रात्रि के 11:00 बजे तक जम्मू पहुंच गए जम्मू बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन हमने छोटी बस से सफर किया उसके बाद रात्रि की ट्रेन पकड़कर अगले दिन शाम तक हम लोग अपने घर वापस आ गए और हमारी यात्रा पूरी हो गई I

मेरी अमरनाथ यात्रा २०१७ 

bottom of page