top of page

प्रेम रस जिसने पिया श्री राधे के नाम का

प्रेम रस जिसने पिया श्री राधे के नाम का ।

वो हो गया, हो गया, हो गया दीवाना राधे श्याम का ।।

 

श्री राधा नाम की महिमा है बड़ी अपरम्पार है बड़ी अपरम्पार ।

तु भी बसा ले मन में तेरा हो जाये बेड़ा पार हो जाये बेड़ा पार ।।

जिसने भी किया दर्शन श्री वृन्दावन धाम का ।

वो हो गया, हो गया, हो गया दीवाना राधे श्याम का ।।


 

श्री राधा नाम की मस्ती को ब्रम्हा शिव भी तरसे ब्रम्हा शिव भी तरसे ।

श्री गुरु कृपा से हम पर ये रस निश दिन बरसे ये रस निश दिन बरसे ।।

जिसने भी सुमिरन किया गुरु के दिये नाम का।

वो हो गया, हो गया, हो गया दीवाना राधे श्याम का ।।

 

श्री राधा नाम सुनने को कृष्ण पीछे पीछे डोले पीछे पीछे डोले ।

वो बाँसुरी की धुन पर राधे राधे बोले राधे राधे बोले ।।

जग का पालन हार भी दीवाना राधे नाम का।

वो हो गया, हो गया, हो गया दीवाना राधे श्याम का ।।

bottom of page