top of page
Search

तीर्थ यात्रा को समस्या मत बनाएं

  • Writer: R. P. Yadav
    R. P. Yadav
  • Feb 20, 2018
  • 1 min read

अरबों लोगों के लिए कैलाश यात्रा एक स्वप्न की तरह है, कम से कम दुनिया के इस हिस्से में तो ऐसा ही है। 

 मैं चाहता हूं कि आप भी जीवन में परिस्थितियों का अनुभव उसी तरह से करें, जैसे मैं करता हूं। मैं किसी भी चीज को समस्या के तौर पर नहीं देखता।आप एक तीर्थ यात्रा को एक समस्या मत बनाइए। भले ही कुछ भी हो, लेकिन आप इसे किसी समस्या की तरह मत देखिए, जो भी हो रहा है वह एक स्थिति है। समस्या तो बस एक बिल्ला है, जो आप किसी चीज पर चिपका देते हैं। जीवन घटित हो रहा है, असली चीज यही है। आप या तो यहां मौजूद हर चीज का इस्तेमाल जीवन के अपने अनुभवों को बढ़ाने में कर सकते हैं या फिर आप खुद को गांठों में बांध कर रख सकते हैं। किसी चीज को ‘समस्या’ का नाम देने से आप अपने जीवन के अनुभव को समृद्ध नहीं कर सकते। मैं चाहता हूं कि आप भी जीवन में परिस्थितियों का अनुभव उसी तरह से करें, जैसे मैं करता हूं। मैं किसी भी चीज को समस्या के तौर पर नहीं देखता। मैं सिर्फ इसका ध्यान रखता हूं कि कैसे खुद सहित हर चीज को बेहतर बनाया जाए। इस तरह से जीने से आपका जीवन ही तीर्थ यात्रा हो उठेगा।

 
 
 

Recent Posts

See All
नास्‍ति‍क कि‍से कहते हैं?

नास्ति = न + अस्ति = नहीं है, अर्थात ईश्वर नहीं है। नास्तिक लोग ईश्वर (भगवान) के अस्तित्व का स्पष्ट प्रमाण न होने कारण झूठ करार देते हैं।...

 
 
 

Commentaires


bottom of page